खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के मुक्केबाजों ने लगाई मेडल की हैट्रिक

बेंगलूरु में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. ओपीजेएस यूनिवर्सिटी ने अबतक 3 पदक जीते हैं और तीनों ही पदक मुक्केबाजी में जीते हैं .जिसमें अक्षय कुमार ने 63 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल जीता है वही मनीष ने 57 किलोग्राम भार में सिल्वर मेडल जीता है तो युवराज ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ जोगेंद्र सिंह ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है और कहा की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी अभी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में और मेडल जीतेगी.बता दे कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इस बार 189 विश्वविद्यालयों के 3878 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. लगभग 35 करोड़ रुपए के बजट से हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 खेलों का आयोजन हो रहा है, जिसके लिए 275 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे. गेम्स का समापन तीन मई को होगा